I Am Working In Entertainment Industry Since Nineteen Years, My Background Is In Journalism, Throughout My Carrier I Have Been A Critic For Cinema, Crime, Politics, Hospitality & Sports. A Feature writer, A Passionate Multitask-er Involvement With Bollywood And The Audio Visuals World Of Entertainment ,Television And Cinema, And Now A Writer And Director.
Sunday, 1 December 2019
"Taharrush"
तहर्रुश...। अरब में गैंगरेप को तहर्रूश कहते हैं। अरब में 'तहर्रुश' का खेल अक़्सर खेला जाता है। इसमें यदि कहीं कोई लड़की अकेली भीड़ में फंस जाए तो सबसे पहले उसको घेर लिया जाता है। उसके बाद सामूहिक बलात्कार किया जाता है। भीड़ उस लड़की को चारों ओर से घेरती है ताकि कोई उसे बचाने न आ सके। फिर बारी-बारी से सभी भेड़िये उस लड़की का बलात्कार करते हैं। 'तहर्रुश' अरबी शब्द है जिसका मतलब होता है ‘सामूहिक छेड़छाड़’। इस खेल में युवा सार्वजनिक स्थान पर अकेली लड़की को निशाना बनाते हैं, लड़की विधर्मी या काफिर हो, फिर तो कहने ही क्या...। झुंड में यह लड़के सबसे पहले लड़की के साथ शारीरिक छेड़छाड़ करते हैं फिर अंत में उसका बलात्कार करते हैं।
2011 में मिस्र में पहली बार यह घिनौना खेल तब चर्चा में आया था जब साउथ अफ़्रीका की रिपोर्टर लारा लोगन काहिरा के तहरीर स्क्वायर से रिपोर्टिंग कर रही थीं। तभी लड़कों के झुंड ने उन्हें घेर लिया। उनसे छेड़छाड़ की। लारा ने इस घटना के कई माह बाद बताते हुए कहा था “अचानक इसके पहले कि मुझे कुछ समझ में आए कुछ लोगों ने मुझे घेर लिया और मेरे शरीर पर जगह जगह छूने लगे, वो एक-दो नही बहुत सारे थे, यह ऐसा सिलसिला था जो लगातार चल रहा था।" मध्य पूर्व के अरब शरणार्थियों के यूरोप में बसने के बाद ये अमानवीय खेल अब यूरोप में भी जड़े जमाने लगा है, कुछेक वर्ष पूर्व नये साल पर जर्मनी में कई जगह ऐसी घटनाओं के होनी की ख़बर मिली थी, अपराधी सारे के सारे अरबी शरणार्थी थे, फ्रांस, स्वीडन, फिनलैंड में भी तहर्रुश अब आम बात हो गई है। कल डॉ. प्रियंका रेड्डी के साथ जो घटा है वह बता रहा है कि अब भारत भी तहर्रुश का शिकार बनने की कगार पर खड़ा है... !!
Subscribe to:
Posts (Atom)